
नवजात का स्वास्थ्य गंभीर होने की नहीं दी सूचना हो गई मौत, हंगामा
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती नवजात की शनिवार की देर रात मौत हो गई। मौत की मृत्यु की जानकारी होते ही आधी रात को परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। परिजन इलाज में लापरवाही और पैसे लेने का आरोप लगा रहे थे। भिटौली थाना क्षेत्र के बांसपार नूतन निवासी प्रीति वर्मा को प्रसव पीड़ा होने पर 8 मार्च को जिला महिला अस्पताल ले जाया गया। प्रसव के दो घंटे बाद नवजात के अस्वस्थ होने की जानकारी दी। परिजन आनन-फानन में नवजात को जिला महिला अस्पताल से लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय के एसएनसीयू वार्ड ले गए। वहां पर तैनात बाल रोग विशेषज्ञ ने नवजात की स्वास्थ्य जांच के बाद भर्ती किया। हंगामा कर रहे परिजनों का आरोप था कि शनिवार की रात 10 बजे तक बच्चा ठीक था। लेकिन 11:50 बजे नवजात की मौत हो गई। वार्ड में तैनात जिम्मेदारों ने नवजात की हालत बिगड़ने की भी जानकारी नहीं दी। आधी रात को बताया गया कि नवजात की मौत हो गई है। परिजन आरोप लगा रहे थे कि रात में जिस डॉक्टर की ड्यूटी थी वह उपस्थित नही थे। आधी रात के बाद 1:30 बजे डॉक्टर वार्ड में पहुंचे। प्रभारी सीएमएस डा राकेश रमन ने बताया की पैसा लेने और इलाज में लापरवाही की शिकायत मिली है जांच कर करवाई की जाएगी है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj News :- जिले में संतान सुख की नई उम्मीद, इस हॉस्पिटल में शुरू हुई IVF और IUI सेवाएं